Widget Recent Post No.

Labels Max-Results No.

banner image

दाढ़ी की देखभाल करने के 10 बेहतरीन टिप्‍स

दाढ़ी की देखभाल करने के बेहतरीन टिप्‍स

1 खुजली होना


अगर आपने दाढ़ी रखने का फैसला कर लिया है तो शुरुआती दिनों में आपको खुजली की समस्या हो सकती है। पसीने की वजह से आपकी दाढी में खुजली होती है व इससे निजात पाने के लिए आपको अपनी दाढी को साफ रखने की जरुरत है। दो हफ्तों बाद आपकी दाढ़ी की लंबाई और बढ जाएगी।

2 सही समय का इंतजार करें

कुछ मर्दों को दाढी रखने का बड़ा शौक होता है। लेकिन जैसे ही उनकी दाढी थोडी सी बढ़ती है वे फौरन उसे ट्रिम कर देते हैं या फिर उसे शेव कर देते हैं। अगर आप अपने चेहरे को दाढी से ढक्का हुआ देखना चाहते हैं, तब इसके लिए एक या दो महीने का इंतजार करें। इसके बाद अपनी दाढी को शेव या ट्रिम करें।

3 शैंपू

अपने सर के बालों की तरह आपको अपनी दाढी पर भी पूरा ध्यान देने की जरुरत है। इसके लिए अपनी दाढी को सप्ताह में 2 बार शैंपू करें। इसे साफ व पसीने से मुक्त रखें।

Page 1  Page 2  Page 3  Page 4

दाढ़ी की देखभाल करने के 10 बेहतरीन टिप्‍स दाढ़ी की देखभाल करने के 10  बेहतरीन टिप्‍स Reviewed by Ram Kumar on September 29, 2015 Rating: 5

No comments:

banner image
Powered by Blogger.